ONE Championship अपनी वीकली इवेंट सीरीज ONE Friday Fights के 100वें एपिसोड के लिए कमर कस चुका है और इस इवेंट में एक से बढ़कर एक मैचों को जगह दी गई है।
14 मार्च को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 100 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें शामिल 24 मार्शल आर्ट्स स्टार्स अपनी ताकत दिखाने के लिए उतरेंगे। इनमें से कई सारे एथलीट्स संगठन के साथ छह अंकों की राशि वाला मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में मुआंगथाई पीके साइन्चाई का सामना इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव से 137-पाउंड मॉय थाई मैच में होगा। दोनों ही स्टार्स शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
इसके अतिरिक्त इवेंट में ONE Championship के कई सारे बड़े सुपरस्टार्स शिरकत करते हुए नजर आएंगे। दो बार के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी का सामना रीमैच में नीकी होल्ज़कन से होगा और इस बार दोनों की टक्कर किकबॉक्सिंग फाइट में होगी।
ONE विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जिओंग जिंग नान एक भार वर्ग नीचे जाकर अपने देश चीन की फाइटर और #4 रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर मेंग बो से भिड़ेंगी। वहीं शो में पानपयाक जित्मुआंगनोन, डेनिच पुरिच, स्टीफन इरविन और शैडो सिंघा माविन जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
कैचवेट (137 LBS) मॉय थाई
मुआंगथाई “एल्बो ज़ोम्बी” पीके साइन्चाई ने
इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:06 मिनट में
कैचवेट (175 LBS) किकबॉक्सिंग
नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन ने
सिंसामट “एक्वामैन” क्लिनमी को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:58 मिनट में
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन ने
कोमावट एफए ग्रुप को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:30 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी ने
डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:37 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
“द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन ने
माजिद “रोड टाई” सेदाली को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:17 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
शैडो सिंघा माविन ने
हसन वहदानिराद को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:51 मिनट में
कैचवेट (140 LBS) किकबॉक्सिंग
संगारथिट लुकसाइकोंगडिन ने
सुपर “द सुपर वन” ये चैन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
स्टीफन “एल मेटाडोर” इरविन ने
सोर्नसुएकनोई एफए ग्रुप को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (116 LBS) मॉय थाई
सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट ने
तियाई वानखोंगोम एमबीके को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट MMA
“द पांडा” जिओंग जिंग नान ने
मेंग बो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (140 LBS) मॉय थाई
अली “द किंग” कोयुन्कु ने
योटा शिगेमोरी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट MMA
जांग “सीरियस” सियोन ग्यु ने
काटसुआकी “ब्लास्ट” एओयागी को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:07 मिनट में